" नमश्कार दोस्तों , आपका स्वागत है" ।
यह एक बेहतरीन मौका है, जो आपके पैसे से जुड़े सारे सपने पुरे कर सकता है ।
यह मौका क्या है ?
जैसा की हम सब जानते है की यह मोबाइल का, D.T.H का जमाना है , जिनका उपयोग बढ़ते ही जा रहा है । हम सब मोबाइल का टॉक टाइम और D.T.H रिचार्ज करते रहते है । इसी रिचार्ज से सम्बंधित बिज़नस करनेका यह एक मौका हमें मिला है EMIND के जरिये ।
अपना मोबाईल नंबर EMIND में रजिस्टर करिए सिर्फ 300 रुपये में ।
अपना खुद का मोबाईल ,D.T.H या अन्य कोई भी मोबाईल ,D.T.H रिचार्ज करनेकी सुविधा पाइए ।
खुद के मोबाईल रिचार्ज पर 1 % कमिशन पाइए ।
अन्य (non member / out customer) मोबाईल या D.T.H रिचार्ज के लिए 2 % कमिशन पाइए ।
अपने दोस्त , रिश्तेदार , पहचान के लोग जब अपना मोबाईल या D.T.H रिचार्ज करेंगे ,तब भी कमिशन पाइए ।
EMIND यह कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग कन्सेप्ट से काम करती है । कंपनी के पास mobile operator service products ,DTH operator service products है। www.emind.in यह कंपनी की वेबसाइट है ।
हम कितना कमा सकते हैं ?
कम से कम हमारा घर खर्च निकल आये , इतना तो हम कमा ही सकते हैं । और ज्यादा से ज्यादा जितना हम चाहे ।
काम किस तरह का है ?
यह नेटवर्क मार्केटिंग कन्सेप्ट है, जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग या रेफ़रल मार्केटिंग भी कहा जाता है ।
नेटवर्क मार्केटिंग में आम ग्राहक को ही किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस की डिस्ट्रीबयूशन सिस्टम का हिस्सा बनाया जाता है और उसे अपने ग्राहकों का या distributors का नेटवर्क बनाके पैसे कमाने का मौका मिलता है ।
नेटवर्क मार्केटिंग को हम आसान भाषा में कुछ इस तरह समझ सकते हैं ।
हम अपना मोबाइल retailer या दुकानदार के पास जाकर recharge करते हैं । हम अगर 100 रुपये का recharge करते हैं तो ऊस दुकानदार को 2% के हिसाब से 2 रुपये मिलते हैं । लेकिन हमारे मोबाइल की जो भी operator service company (जैसे की reliance , airtel , vodafone ,etc ) है , उस कंपनी के मालिक को कितने मिलते होंगे ,यह क्या हमने कभी सोचा है ? सारे खर्चे छोड़कर उसको 25 से 50 पैसे ही मिलते होंगे । अब यहाँ पर हम ये देखते हैं की retailer को ज्यादा पैसे मिले(2 Rs) और कंपनी के मालिक को कम मिले (25 to 50 paise) ।
recharge तो कंपनी का मालिक भी बेचता है और हमारे पड़ोस का retailer भी । ऐसा होते हुए भी दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है ? उस कंपनी का मालिक ही ना ? ऐसा क्यूँ है ? क्यूँ की उस कंपनी के मालिक ने अपना हजारों distributors और retailers का 'network' बनाया है देशभर में। और यह network उसके लिए काम करता है । हर retailer जो भी बिज़नस करता है उसमे से थोडा थोडा कंपनी का मालिक कमाता है ,और ज्यादा अमीर बनता है । यही है नेटवर्क मार्केटिंग ।
लेकिन जो retailer है वह अपना नेटवर्क नहीं बना सकता ।
यहाँ पर हम अगर EMIND कंपनी के साथ जुड़ जाते हैं ,तो हम retailing भी कर सकते हैं और अपना distributors का नेटवर्क भी बना सकते हैं ।
हमें करना क्या होगा ?
पहले तो हमें emind कंपनी के साथ जुड़ना होगा । रजीसट्रेशन या joining fees है 300/- रुपये ।
हम ऑनलाइन याने इन्टरनेट पर कंपनी की वेबसाइट पर जाकर join हो सकते हैं । join होने के बाद कंपनी की वेबसाइट,www.emind.in पर हमारा एक अकाउंट खोला जाता है , जिसमे हमारे बिज़नस की जानकारी होती है । हमारे ऑनलाइन अकाउंट के लिए हमें एक user name और पासवर्ड दिया जाता है जिससे हम login कर सकते है । हमारा मोबाइल नंबर भी हमारा user name होता है ।
अब हम अपना बिज़नस शुरू कर सकते हैं । यह नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नस है , और हमें इस बिज़नस के नियमो का या ' Business system' का पालन करते हुए काम करना है ।
यह बिज़नस करना, याने हमें अपने ग्राहकों का या distributors का नेटवर्क बनाना होता है। नेटवर्क बनाने के लिए हम और लोगों को इस बिज़नस की जानकारी देते है , उनके सामने यह बिज़नस ऑफर रखते है । और उन्हें यह बिज़नस करने के लिए हमारे साथ जोड़ लेते है , जैसे के पहले हम खुद जुड़ गए थे । इसे लोगों को sponsor करना कहते है ।
join होने के बाद हम अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है । जितनी रकम का रिचार्ज हमें करना है उतनी रकम हमारे अकाउंट के e-wallet में होनी चाहिए । e-wallet में रकम हम काम करके याने अपना नेटवर्क बढ़ाके जमा कर सकते हैं । शुरुआत में हमें अपना मोबाइल रिचार्ज करने के लिए रकम और लोगों को join करने के लिए pin no. खरीदने के लिए रकम की जरुरत होती है । तो इसके लिए हम कंपनी के बैंक अकाउंट में पैसे जमा करके अपने e-wallet में रकम अपलोड कर सकते हैं ।
e-wallet में जो पैसा जमा होता है उसका उपयोग हम, मोबाइल रिचार्ज करने के लिए ,pin no. खरीदने के लिए कर सकते हैं । अगर रकम 500 से ज्यादा है तो हम उसे bank transfer या DD द्वारा निकाल भी सकते हैं।
हम कितना कमा सकते हैं ?
इस कन्सेप्ट की विशेषता यह है की जितना हम चाहे, या जितनी हमारी ज़रूरत हो उतना हम कमा सकते हैं ।हम कम से कम छः महीने से एक साल तक अगर सही तरीके से काम करते हैं तो हर दिन हमारे e-wallet में 500 से 1000 रुपये , या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं । लेकिन इस के लिए नेटवर्क मार्केटिंग के नियमों का पालन करना ज़रूरी होता है । इसके साथ नेटवर्क मार्केटिंग सिखने की इच्छा, काम करने की इच्छा, और सकारात्मक दृष्टिकोण इत्यादि चीजों की ज़रूरत होती है । DREAM-WORK-LEARN, यह इस बिज़नस का मुख्य सिधांत है । अगर यह चीजें हम में नहीं हैं,तो इस बिज़नस में ना आना ही बेहतर होगा ।
क्या हम सिर्फ लोगों के मोबाइल रीचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं ?
- जी हां , कमा सकते हैं । लेकिन इसमें ज्यादा income नहीं है । दुसरे लोगों के मोबाइल हम अगर रिचार्ज करते हैं तो उसका हमारे e-wallet में हमें 2 % मिलता हैं । अब दिनभर में हम ज्यादा से ज्यादा कितने लोगों के मोबाइल रिचार्ज कर पाते हैं , और कितनी रकम का रिचार्ज कर पाते हैं इसपर हमारी income 2 % के हिसाब से आधारित होगी । यह बहूत ज्यादा नहीं हो सकती । अगर हम सिर्फ यही करना चाहते हैं तो इसमें हमाराही नुकसान है ।( कैसे यह जानने के लिए contact में दिए गए नंबर पर कॉल करें ।) दुसरे लोगों के मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा तो हमें इस लिए दी गयी है , ताकि लोग हमारे संपर्क में आएं और हम इस बिज़नस की ऑफर उनके सामने रखकर उन्हें हमारे distributors के नेटवर्क में शामिल करके उनके साथ मिलकर बिज़नस कर सके । नियमित और बड़ी income अगर हमें चाहिए तो हमारा नेटवर्क बढ़ाना , यही एक उपाय है ।
MANISH GHORECHA
9 7 2 7 8 3 8 6 3 4
rajkot
e-mail :-- manish.2297@gmail.com
No comments:
Post a Comment